December 8, 2025

PATNA : धनरुआ में स्कार्पियो में शराब के नशे में 5 युवक गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

धनरुआ। पटना-गया मुख्य मार्ग एसएच-1 के धनरुआ थाने के पभेड़ी मोड़ के पास गुरुवार की रात स्कार्पियो सवार पांच युवक को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी युवक झारखंड चतरा के करजुन के हैं। वे अपने दो बच्चों को छपरा स्कूल में छोड़ने जा रहे थे। जानकारी के अनुसार धनरुआ पुलिस गुरुवार की रात पभेड़ी मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच गया की ओर से आ रही स्कार्पियो वहां पहुंच गयी। पुलिस के द्वारा इशारा करने के बाद स्कार्पियो का चालक सह छपरा निवासी पिंटू कुमार ने अपनी गाड़ी रोक दी। पुलिस जब जांच की तो उसमें बैठे पांच युवक चतरा के करजुन निवासी रोहित, कपिल, जितेन्द्र, कमलेश एवं विवेक कुमार को पुलिस शराब के नशे में होने की वजह से गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा हैं की चालक नशे में नहीं था। पुलिस सभी को लेकर थाना चली आयी। इधर चालक ने बताया कि रोहित कुमार के बुलावे पर छपरा से बीते दो दिन पहले चतरा गया था। वही से उन सभी को लेकर वापस छपरा जा रहा था। शराब के नशे में गिरफ्तार सभी पांच युवक छपरा के चांदमारी रोड स्थित एक निजी स्कूल में रोहित के बच्चे आयुष व दिलीप को पहुंचाने जा रहे थे, इसी बीच पुलिस उन सभी को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया।

You may have missed