September 16, 2025

पटना में कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी से पांच लाख की लूट, वारदात को अंजाम देकर भागे बाइक सवार अपराधी

पटना। राजधानी पटना में बेखौफ बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है। अपराधियों ने शुक्रवार को दिन के उजाले में पटना के पॉश इलाके में बिल्डर के कर्मचारी से पांच लाख रूपए लूटकर फरार हो गए। घटना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार का है। बताया जा रहा है कि निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी का कर्मचारी शुक्रवार की दोपहर आईजीआईएमएस स्थित एसबीआई की शाखा से पांच लाख रुपए निकालकर लौट रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने बीच रास्ते में कर्मी को रोक दिया और गन प्वाइंट पर उसके पास मौजूद पांच लाख रूपए लूटकर फरार हो गए। वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस ने जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है।

You may have missed