बेगूसराय में पुलिस ने किया 43 कार्टून विदेशी शराब बरामद, 7 शराब तस्कर गिरफ्तार

बेगूसराय। बिहार में शराबबंदी को लेकर सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर रही है। सीएम नीतीश कुमार शराबबंदी पर काफी सख्ती दिखा रहे हैं। सीएम नीतीश किसी प्रकार का समझौता नहीं करने की घोषणा कर चुके हैं। इसको और सख्ती से लागू करने को लेकर लगातार कवायद की जा रही है। नए साल को देखते हुए पुलिस शराब को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है। इसी दौरान बेगूसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बेगूसराय में 43 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया है। पुलिस ने 7 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। एक पिकअप वैन साथ बाइक को जब्त किया गया है। नगर थाने पुलिस ने लालू नगर में यह कार्रवाई की है।

इससे पहले भी बिहार के कई जिलों से शराब की खेप को बरामद किया गया है। नए साल को देखते हुए पुलिस ने शराब को लेकर छापेमारी अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में कई खेप शराब बरामद हुआ है जबकि कई तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीएम नीतीश कुमार की सख्ती के बाद पुलिस प्रशासन ताबड़तोड़ छापेमारी में लगी हुई है। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाज सुधार यात्रा कर रहे हैं। जिलों में जाकर वो लोगों को बता रहे हैं कि शराब पीने से किस प्रकार की बीमारी होती है। यह कितनी बुरी चीज है। लोगों की भलाई के लिए बिहार में शराबबंदी की गयी है। सीएम इस दौरान जनसभाओं को संबोधित करते हुए शराब पीने के नुकसान बता रहे हैं और लोगों से शराब छोड़ने की अपील कर रहे हैं।

You may have missed