December 17, 2025

PATNA : बिहटा में मद्य निषेध विभाग की टीम ने 400 कार्टन अंग्रेजी शराब किया जब्त, एक गिरफ्तार

पटना। सोमवार को मद्य निषेध विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बिहटा थाना क्षेत्र के अमहरा गांव के एक निजी होटल के पास खड़ी कंटेनर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जब्त किया है। साथ ही मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है। लगभग 400 कार्टन अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया है। जो विभिन्न कंपनियों के ब्रांडेड है। जब्त शराब की बाजार में मूल्य लगभग दस लाख रुपए बताया जाता है। गिरफ्तार युवक की पहचान अमहरा गांव निवासी विशाल कुमार के रूप में किया जा रहा है। मद्य निषेध विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहटा थाना क्षेत्र के अमहरा गांव स्थित फ्लिपकार्ट के बगल के गोडाउन के पास हरियाणा नंबर की कंटेनर गाड़ी खड़ी है। जिसके बाद पुलिस ने दल बलो के साथ कार्रवाई करते हुए कंटेनर के अंदर तलाशी ली तो दंग रह गई।कंटेनर के अंदर से विभिन्न कंपनियों की 400 कार्टन अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया । हालांकि पुलिस को देखते ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग की ओर से करवाई किया गया है। एक कंटेनर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया है। फिलहाल जब्त शराब की गिनती की जा रही है। गिनती किए जाने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed