बड़ी खबर-नीतीश सरकार ने किए 40 एसडीपीओ के तबादले..पटना समेत कई महत्वपूर्ण स्थान पर नए एसडीपीओ की पोस्टिंग

पटना।बिहार सरकार ने बड़े स्तर पर तबादला करते हुए 40 सीडीपीओ को तबादला कर दिया है।कई नए अनुमंडल आरक्षित पदाधिकारी को पोस्टिंग मिली है।वहीं पटना के विधि व्यवस्था एसडीपीओ 1,नगर एसडीपीओ तथा पटना सिटी के एसडीपीओ समेत कई महत्वपूर्ण स्थान के पुलिस सीडीपीओ का तबादला किया गया है। बताया जाता है कि प्रदेश में बढ़ते अपराध तथा खास तौर पर राजधानी में आपराधिक ग्राफ में हो रहे बेतहाशा वृद्धि के मद्देनजर गृह विभाग ने यह अधिसूचना जारी की है.आने वाले समय में कई अन्य बदलाव देखने को मिलेंगे. देखिए पूरी सूची..

You may have missed