PATNA : बोलेरो सवार चार अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, उड़ीसा से खेप लाकर दियारा क्षेत्र में खपाते थे

फतुहा। गुरूवार की रात्रि फतुहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रायपुरा मोड़ के समीप एक बोलेरो गाड़ी में सवार चार अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गाड़ी के अंदर बने तहखाने से करीब पांच किलो गांजा जब्त किया है। गाड़ी की तलाशी लिए जाने पर बोलेरो गाड़ी के ही पांच राज्यों के नंबर प्लेट भी बरामद किया है। गिरफ्तार तस्कर दियारा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर गांजे की डिलीवरी देकर शेष गांजे को डिलीवरी देने के लिए स्टेट हाईवे से फतुहा की ओर आ रहे थे तभी पुलिस को इस बात की भनक लग गयी और रायपुरा के समीप उक्त गाड़ी की घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया।
छापेमारी का नेतृत्व कर रहे एसआई ललित विजय ने बताया कि गिरफ्तार लोग उड़ीसा के ब्रह्मपुर इलाके से गांजे की खेप लाकर दियारा क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में गांजे को खपाने का काम करते थे। उनके अनुसार गांजे को छिपाकर रखने के लिए बोलेरो गाड़ी में सीट के नीचे तथा गाड़ी के पिछले भाग में तहखाने बना रखा है। उनके अनुसार, बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार लोगों में राघोपुर थाना क्षेत्र के मीरमपुर निवासी पप्पू राय, भूषण कुमार तथा जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर निवासी सोनु कुमार व कुंदन कुमार शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, इन तस्करों का कई राज्यों में नेटवर्क काम करता है, जिसकी जांच की जा रही है।

About Post Author

You may have missed