PATNA : दानापुर में हथियार के साथ 4 गिरफ्तार, पुलिस ने स्मैक के साथ दो कारतूस किया बरामद

पटना। राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के न्यू गोसाईटोला में गुप्त सूचना के आधार पर दानापुर पुलिस ने छापेमारी करते हुए मंगलवार की रात 2 बजे स्मैक के नशे में हथियार के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी देते हुए दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने बताया की मंगलवार की देर रात्रि 2 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि न्यू गोसाईटोला निवासी अमित कुमार पिता राम प्रवेश राय जो की अपने घर में अकेले रहता है। रात्रि में अपराधियों को संरक्षण देता है। इसके बाद आस-पास के इलाकों में चोरी,लूट, बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। अभी अमित अपने घर में अपराधियों के साथ बैठा है। छठ घाट पर जाने वाले घरों में चोरी करने की फिराक में है। इसके बाद थाना अध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान गांजा का सेवन करते हुए चार को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार युवकों में अमित कुमार, पिता राम प्रवेश राय न्यू गोसाई टोला निवासी, आकाश बसल पिता अवधेश कुमार अग्रवाल दानापुर सदर बाजार निवासी, मुनटून कुमार तथा निकू राय पिता स्व. सकलदेव राय पिता न्यू गोसाई टोला निवासी है। चारों के पास से एक पिस्टल मैगजीन सहित, 7.65 एम एम का दो जिंदा गोला, पांच विभिन्न दो पहिया का मास्टर चाभी, समैक तौलने वाला माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक तराजू, गांजा पीने वाला चिलम के साथ ही दो संदिग्ध मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार युवकों के अपराधिक इतिहास के बारे में पूछे जाने पर बताया कि गिफ्तार चार युवकों में दो का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। सभी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
