पटना में 17 संक्रमित समेत बीते 24 घंटों में बिहार में मिले कोरोना के 38 नए केस, स्वास्थ्य विभाग में अलर्ट

पटना। बिहार में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमण मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या इस वक्त पटना में है। सिर्फ राजधानी पटना में 17 मामले मिले हैं। और पूरे राज्य में कोरोना के 38 नए मामले सामने आए हैं। जहां भागलपुर में 6 और गया और मुंगेर के तीन-तीन मरीज हैं। वहीं राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 174 हो गई है। पटना में PMCH, जयप्रकाश नगर, बेली रोड जैसे इलाके के लोगों में संक्रमण के नए मामले मिल रहे हैं। आपको बता दे बीते 24 घंटे में प्रदेश में 32302 मरीजों की कोरोना जांच हुई है। वही पिछले दो-तीन दिनों से बिहार में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल यानी 10 अप्रैल को कोरोना पर उच्चस्तरीय बैठक की। मामले की समीक्षा के बाद उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध नहीं करायी जा रही है। 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में कोरोना को लेकर हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में सीएम नीतीश ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध नहीं करायी जा रही है, इसको ध्यान में रखते हुये राज्य सरकार अपनी तरफ से कोरोना वैक्सीन खरीदकर लोगों का टीकाकरण जारी रखेगी।

About Post Author

You may have missed