पंचायती राज विभाग में अलग-अलग पदों पर होगी 349 नई बहाली, आयोग को भेजी गई रिपोर्ट

पटना। बिहार के बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। राज्य के जिला परिषदों में 349 नए पदों पर बहाली होगी। पंचायती राज विभाग ने सहायक अभियंता, अवर अभियंता, निम्नवर्गीय लिपिक सहित 6 अलग-अलग पदों पर बहाली के लिए नए पद सृजित किए हैं। इन पदों पर बहाली के लिए रिक्ति जल्द ही बीपीएससी, तकनीकी सेवा और राज्य कर्मचारी चयन आयोग को भेजी जाएगी। सभी पदों पर नियमित बहाली होनी है। इसके पहले जिला परिषदों में उपयोगिता नहीं रह गए 2554 पदों को सरेंडर कर दिया गया। जिला परिषद कार्यालयों में तकनीकी और गैर तकनीकी कोटि के विभिन्न स्तरों पर पूर्व से स्वीकृत पदों के अतिरिक्त 349 पदों की सरकार से स्वीकृति मिली है। पंचायती राज विभाग ने समीक्षा में पाया कि जिला परिषद में कई ऐसे पद पूर्व से स्वीकृत किए गए हैं, जिनकी अभी कोई उपयोगिता नहीं रह गई है। कुछ श्रेणियों में अतिरिक्त पदों की आवश्यकता है। जिला परिषद में पूर्व से सृजित पदों की संख्या 3267 है। इसमें से ज्यादातर पद स्वास्थ्य विभाग या शिक्षा विभाग द्वारा अपने अधीन सृजित कर लिए गए हैं या फिर इनकी आवश्यकता ही नहीं है। ऐसे 2554 पदों को सरेंडर किया गया है।

You may have missed