325 वेंडरो के बीच वेंडर कार्ड तथा वेंडिग प्रमाणपत्र का वितरण

मेहनतकश वेंडरों को सुविधा प्रदान करना सबसे बड़ी सेवा : चेयरमैन


फुलवारी शरीफ। बुधवार को नगर परिषद फुलवारी शरीफ कार्यालय मे एनयूएलएम योजना के अन्तर्गत सर्वेशछित कुल 325 वेंडरो के बीच वेंडर कार्ड तथा वेंडिग प्रमाणपत्र का वितरण किया गया।
चेयरमैन आफताब आलम ने कहा कि मेहनतकश वेंडरो को सुविधाएं प्रदान करना सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद का हरेक वेंडर दिन-रात नागरिकों की सेवा में लगे रहते हैं। उनकी इस भावना को देखकर न सिर्फ उत्त्साह बल्कि हमें दूसरे की मदद करने की भावना के लिए प्रेरित करते रहते हैं। इसलिए ऐसे लोगो की सेवा करना हमारा भी कर्तव्य बनता है। उन्होंने कहा कि मेहनती लोगों के आत्मनिर्भर बनने में उनके हौसलों को उड़ान देना है, ताकि ये लोग भी अपने समाज और राज्य के विकसित होने के परिकल्पना को पूर्ण करने के लिए और आत्मनिर्भर बिहार बनाने में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि हम सब पिछले कई वर्षों से असहाय लोगों के बीच में जरूरी राहत सामग्री वितरण कर समाज के गरीब तबके के रहने वाले लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। इस मौके पर वेंडरो को योजनाओं के संबंध में विस्तार से अवगत भी कराया गया। इस अवसर पर नगर उप सभापति, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक आदि भी उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed