September 17, 2025

BIHAR : 31 जनवरी से 5 फरवरी तक कोविड वैक्सीन को किनारे कर पिलाई जाएगी पोलियो की दवा

पटना। बिहार सरकार का पोलियो के खिलाफ जंग जारी है। डॉक्टर 5 साल तक के बच्चों के लिए जरूरी बता रहे हैं। इस दोते हुए कोरोना वैक्सीनेशन को किनारे कर दिया गया है। प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ जिन अस्पतालों में बूथ बनाए गए हैं वहां पोलियो अभियान के दौरान कोविड का वैक्सीनेशन बंद रहेगा। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है।
31 जनवरी से 5 फरवरी के बीच गुरु गोविंद सिंह हॉस्पिटल, पटना सिटी, बाढ़ सब डिवीजनल हॉस्पिटल, दानापुर सब डिवीजनल हॉस्पिटल, मसौढ़ी सब डिवीजनल हॉस्पिटल, बख्तियारपुर हॉस्पिटल, बिहटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, धनरुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, फतुहा सीएचसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनेर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवारीशरीफ में कोरोना वैक्सीनेशन का काम चलने वाला था। लेकिन इन अस्पतालों में निर्देश दिया गया है कि पोलियो अभियान के दौरान वैक्सीनेशन बंद कर दिया जाए। जबकि मेडिकल कॉलेज और निजी अस्पतालों में कोरोना का वैक्सीनेशन होगा। पटना की सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह का कहना है कि पोलियो अभियान की सफलता को लेकर ही सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन का काम बंद रहेगा। इसके लिए अस्पतालों को पहले ही निर्देशित किया गया है। पटना में पीएमसीएच, एम्स, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस, पारस हॉस्पिटल, रुबन हॉस्पिटल और बिग अपोलो हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन होगा।

You may have missed