इलाहाबाद से पटना आ रही है बस से 3000 पीस टेट्रा व 60 बोतल शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

पटना। बिहार पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। इसके बाद भी शराब तस्कर धरले से शराब का अवैध कारोबार कर रहे है। हालांकि, बिहार पुलिस इस पर नकेल कसने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में राजधानी पटना से पुलिस ने बस से शराब की खेप बरामद की है। बताया जा रहा है की शराब से भरा बस इलाहाबाद से आई थी। गर्दनीबाग थाना इलाके में पुलिस ने कार्रवाई बस से 3000 पीस टेट्रा पैक व 60 बोतल शराब जब्त की है। वही इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को अरेस्ट भी किया है। मिली जानकारी के अनुसार, ये बस इलाहाबाद से पटना आई थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बस में शराब की खेप है। वही इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। बस की तलाशी के दौरान बस के अंदर एक तहखाना मिला इसके अंदर गुटखा के झोले में शराब छिपा कर रखी गई थी। गर्दनीबाग थाना अध्यक्ष रंजीत रजक ने इस घटना की पुष्टि की है। वही पटना पुलिस का कहना है कि शराब की डिलीवरी फतुहां में की जानी थी। पुलिस ने बस को भी जब्त कर लिया।

About Post Author

You may have missed