कोरोना से लड़ाई के लिए पटना एम्स में बनेगा 30 बेड का आइसोलेशन वार्ड, निर्देश जारी

पटना। कोरोना ने एक बार फिर से देश में अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। पिछले 2 दिनों के अंदर देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने से लोगों के बीच भय का माहौल बनता जा रहा है। इसे लेकर पटना एम्स ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पटना एम्स में कोरोना के लिए 30 बेड का एक आइसोलेशन वार्ड बनकर तैयार है। जिसे हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह व्यवस्थित कर दिया गया है। एम्स के निदेशक डॉ जीके पाल का यह मानना है कि देश के अंदर जिस तरह कोरोना के अलावा इनफ्लुएंजा वायरस और H3N2 को लेकर लोगों के बीच संशय की स्थिति बनी हुई है। उससे लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। एम्स के नोडल अधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि एम्स पटना ने कोरोना के तीन दौर देखे हैं। एम्स पटना अब किसी भी विकट परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
30 बेड का आइसोलेशन वार्ड
उन्होंने बताया कि मरीजों की सेवा, अनुभव, टीमवर्क ने डॉक्टरों के अंदर एक उत्साह और अनुभव भर दिया है। उन्होंने बताया कि एम्स पटना में 30 बेड का आइसोलेशन वार्ड हमेशा से तैयार है। इसके अलावा यहां लिक्विड ऑक्सीजन केंद्र बनाए गए हैं। हर बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई की भी व्यवस्था कर दी गई है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का वे अच्छी तरह से पालन करें। इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा मास्क लगाना और हैंड सैनिटाइजर को भी अपने दिनचर्या में शामिल कर लें।

You may have missed