October 29, 2025

जमुई : जमीन विवाद में 3 भतीजों ने मिलकर की चाचा की हत्या, जानिए पूरा मामला

जमुई। बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के तुलाडीह गांव में तीन भतीजों ने मिलकर अपने ही चाचा को मौत के घाट उतार दिया। काफी दिनों से चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर भतीजों ने चाचा को इतना पीटा की उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर रात की है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और मामले की तफ्तीश में जुट गई। बताया जाता है कि तुलाडीह गांव निवासी धोबी मांझी, पिता स्वर्गीय काशी मांझी मजदूरी करके अपने घर लौटा था। इसी दौरान रात तकरीबन 10:30 बजे जमीन विवाद में भतीजे विनोद मांझी, जगन्नाथ मांझी और मिथुन मांझी ने लाठी-डंडे और धार हथियार से उनपर ताबड़तोड़ वार कर दिया।

वही उसके बाद धोबी मांझी के परिवार वालों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तीनों भतीजे ने पीट-पीटकर चाचा की हत्या कर दी। वहीं, बीच बचाव करने आए मृतक के बेटे और पत्नी को भी भतीजों ने पीटकर जख्मी कर दिया। दोनों घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि धोबी मांझी की हत्या उसके अपने ही रिशतेदारों द्वारा की गई है। परिजनों के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

You may have missed