October 29, 2025

अरुणाचल प्रदेश में चट्‌टान गिरने से बिहार के 3 मजदूरों की गई जान, सभी बगहा के थे निवासी

बगहा। बिहार के बगहा से मजदूरी करने अरुणाचल प्रदेश गए तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं हादसा में दर्जनों मजदूरों के घायल होने की खबर है। मौत की खबर के बाद मजदूरों के गांव में कोहराम मच गया है। यह हादसा रात में सोने के दौरान चट्टान गिरने से तीन मजदूर की मौत हो गई। अरुणाचल प्रदेश के करदाबी जिला के पालन में यह हादसा हुआ है, जिसमें कई मजदूरों के घायल होने की भी खबर है। सभी मजदूर सड़क निर्माण में मजदूरी कर रहे थे। मृतकों में रामनगर के खटौरी गांव के बिन्द मुसहर, विजय मुसहर और चौतरवा थाना के सिकटौल के राजेश मुसहर शामिल है। वहीं, बगहा के ही आधा दर्जन मजदूर घायल हुए हैं, जिनका करदाबी के जिला अस्पताल में उपचार हो रहा है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में सन्नटा पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल ही गया हो गया है।

You may have missed