October 28, 2025

बेतिया में साढ़े 3 किलो से अधिक चरस बरामद, महिला समेत चार तस्कर गिरफ्तार

बेतिया। बिहार के बेतिया जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार देर रात को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 3 किलो 576 ग्राम चरस के साथ एक महिला तस्कर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। सदर एसडीपीओ-वन विवेक दीप ने बताया कि मझौलिया और चनपटिया पुलिस ने यह सफलता हासिल की। मझौलिया थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात को वाहन जांच अभियान के दौरान 1 किलो 38 ग्राम चरस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस ने चीनी मिल के समीप वाहन जांच के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। तलाशी के दौरान चरस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फटापोखर गांव निवासी राहुल ग्वाल और टिंकू ग्वाल के रूप में हुई। चनपटिया थानाध्यक्ष सम्राट सिंह को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर कैथवलिया चौक से लौरिया की ओर जा रहा है। पुलिस ने कैथवलिया-लौरिया रोड पर बिजबनिया पेट्रोल पंप से 400 मीटर पूरब एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली। उसके शरीर पर प्लास्टिक से लपेटे गए पांच पैकेट चरस बरामद हुए। गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ में खुलासा किया कि यह चरस चनपटिया के सुकट चौक निवासी साजिद अंसारी की पत्नी हुसनैना खातून द्वारा लुधियाना पहुंचाने के लिए दिया गया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हुसनैना खातून को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के पास से 2 किलो 538 ग्राम चरस बरामद हुआ। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद चारों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है और इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

You may have missed