औरंगाबाद में स्कूल गई 3 छात्राएं हुई लापता, मोबाइल लोकेशन के सहायता से जांच में जुटी पुलिस
औरंगाबाद, बिहार। औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय नवीनगर रोड पढ़ने गई तीन नाबालिग छात्राएं अचानक से लापता हो गई। बीते सोमवार को तीनों के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आपको बता दें कि 13 नवंबर को तीनों छात्राएं घर से स्कूल जाने के लिए निकली थीं। वहीं फिर स्कूल से छुट्टी होने के बाद काफी देर तक तीनों छात्राएं अपना घर नहीं लौटी, तो परिवार वालों को चिंता होने लगी। जिसके बाद परिवार वालों ने तीनों छात्राओं की काफी खोजबीन की लेकिन कोई नहीं मिल पाई। फिर इस संबंधित शिकायत जिले के नवीनगर थाना में की। बता दें कि थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में रविवार को सनहा दर्ज कर लिया गया है। वहीं सोमवार को पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से देखते हुए प्राथमिकी दर्ज की। आपको बता दें कि सभी तीनों छात्राएं नवीनगर थाना अंतर्गत दिग्धी पोखराही की रहने वाली बताई जा रही है। परिवार वालों के मुताबिक स्कूल से कोचिंग के लिए छात्राएं निकली थी।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने फोन से अभिभावकों को सूचना दी कि, तीनों छात्राएं एक साथ स्कूल पहुंची थी। फिर बैग लेकर जाने लगीं थी। उन्होंने ये भी बताया कि पूछने पर कहा कि वे पढ़ाई करने कोचिंग जा रही हैं। तभी से वापस घर नहीं लौट सकी। लेकिन चार लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। इस सम्बंधित एसडीपीओ गौतम शरण ओमी ने बताया कि तीन छात्राओं के लापता होने की सूचना मिली है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट चुकी है। लिखित प्राथमिकी के मुताबिक दिग्घी पोखरही गांव निवासी अरविंद सिंह, उसके पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ रामू, विवेक कुमार शर्मा एवं शुभम कुमार नामजद आरोपित का नाम शामिल है। पुलिस मोबाइल कि लोकेशन से उनकी जानकारी निकलने की कोशिश कर रही है।

