October 28, 2025

बेतिया में मिठाई दुकान में 3 सिलेंडर हुए ब्लास्ट, 4 लोग झुलसे, 3 दुकानों में भी लगी आग

बेतिया। बेतिया जिले के मझौलिया बाजार में सोमवार सुबह एक भीषण हादसे ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। चीनी मिल बाबू क्वार्टर के सामने स्थित एक मिठाई दुकान में आग लगने के बाद वहां रखे तीन गैस सिलेंडरों में एक-एक कर हुए धमाकों ने पूरे इलाके को दहला दिया। धमाकों की आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जबकि दुकान में काम कर रहे लोग और मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोग बाल-बाल बचे। हादसे में एक पुलिसकर्मी सहित चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
मिठाई तैयार करते समय हुआ पहला धमाका
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 9 बजे बृजलाल साह की मिठाई दुकान पर उनका बेटा संदीप साह रोज की तरह मिठाई तैयार कर रहा था। तभी अचानक एक सिलेंडर से तेज आवाज के साथ गैस रिसने लगी और कुछ ही सेकंड में जोरदार धमाका हो गया। धमाके से दुकान में रखे बाकी दो सिलेंडर भी एक-एक कर फट पड़े। सिलेंडर ब्लास्ट की श्रृंखला इतनी तीव्र थी कि आग की लपटें 15 फीट तक उठीं और आसपास की तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
रेस्क्यू में जुटे लोग भी आए चपेट में
आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बाल्टियों और पाइप से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। इसी बीच मझौलिया थाने से पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन जैसे ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे, अचानक दूसरा और तीसरा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि रेस्क्यू में लगे लोग लगभग 15 फीट दूर जा गिरे। इस हादसे में मझौलिया थाने के वाहन चालक अविनाश कुमार, स्थानीय निवासी मनीष कुमार उर्फ मोनू, जितेंद्र साह और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को तत्काल स्थानीय सीएचसी मझौलिया में भर्ती कराया गया, जहां से पुलिसकर्मी को हालत गंभीर होने पर जीएमसीएच बेतिया रेफर किया गया।
तीन घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग
तीन सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग इतनी भीषण थी कि उसे नियंत्रित करने में फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को करीब तीन घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। दुकानों के आस-पास रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया और आग पर काबू पाने में सहयोग किया।
तीन दुकानों में हुआ 10 लाख रुपये का नुकसान
आग की चपेट में न सिर्फ बृजलाल साह की मिठाई दुकान आई, बल्कि पास स्थित आशीष कुमार की मिठाई दुकान और सुरेश साह की किराना दुकान भी पूरी तरह जलकर राख हो गईं। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इन तीनों दुकानों में करीब 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। मिठाई, किराना सामान, गैस सिलेंडर, काउंटर, और अन्य उपकरण पूरी तरह नष्ट हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि दुकानों के अंदर रखे किसी भी सामान को निकालने का मौका नहीं मिला। कई दुकानदारों को अपनी दुकानें खाली करने तक का समय नहीं मिला और वे मुश्किल से जान बचाकर बाहर निकल सके।
प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई भयावह दास्तान
मौके पर मौजूद रोहित कुमार ने बताया, “जैसे ही पहली बार धुआं उठा, हम लोग भागकर पहुंचे और आग बुझाने लगे। फायर ब्रिगेड वाले भी आए ही थे कि तभी दूसरा धमाका हुआ। ऐसा लगा जैसे बम फटा हो। लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ लोग आग की लपटों में झुलस गए। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास की दीवारों में दरारें आ गईं।” इलाके के अन्य दुकानदारों ने भी बताया कि धमाका इतनी ताकतवर था कि दुकान के सामने खड़ी मोटरसाइकिलें गिर गईं और कांच के दरवाजे चटक गए।
पुलिस और प्रशासन ने शुरू की जांच
हादसे की सूचना मिलते ही मझौलिया थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है ताकि ब्लास्ट के कारणों की वैज्ञानिक जांच की जा सके। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि गैस लीकेज के कारण यह हादसा हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि, “घटना अत्यंत दुखद है। फिलहाल चार लोग घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।”
इलाके में दहशत, प्रशासन ने जारी की चेतावनी
हादसे के बाद पूरे मझौलिया बाजार में दहशत का माहौल है। कई दुकानदारों ने एहतियातन अपने सिलेंडर दुकानों से बाहर निकाल दिए हैं। स्थानीय प्रशासन ने दुकानदारों से अपील की है कि गैस सिलेंडर के प्रयोग में सावधानी बरतें, लीकेज की स्थिति में तुरंत गैस एजेंसी या फायर ब्रिगेड को सूचित करें।
स्थानीय लोगों ने मांगी मदद
आग से प्रभावित दुकानदारों ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने भी पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की बात कही है। फिलहाल प्रशासन ने मुआवजे को लेकर रिपोर्ट तैयार करनी शुरू कर दी है। इस भीषण हादसे ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि बाजार क्षेत्रों में गैस सिलेंडरों के सुरक्षा मानकों का पालन किस हद तक हो रहा है। अगर समय रहते सतर्कता बरती जाती, तो शायद तीन सिलेंडर ब्लास्ट से हुई इस बड़ी दुर्घटना को टाला जा सकता था।

You may have missed