September 14, 2025

गया में नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत

गया । जिले के वजीरगंज के सुढनी गांव में नदी में नहाने के क्रम में तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। इसके बाद से परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

मिली जानकारी के अनुसार, बंशी नदी में नहाने गए तीन बच्चों की मौत नदी में डूबने से हो गई, लोगों ने बताया कि गड्ढे में डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई।

मरने वालों में रामजन्म यादव का बेटो रजनीश कुमार (सात), संतोष यादव का पुष्कर कुमार (6) और मिंटू पासवान के बेटे अमरजीत कुमार (7) के रूप में हुई है।

इसके बाद से क्षेत्र में मातम पसर गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

You may have missed