नवादा में 3 बाइक सवार अपराधियों ने छात्र से की मारपीट, लैपटाप, मोबाइल और 5 हज़ार कैश छीन हुए फरार

नवादा, बिहार। नवादा जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के नजरडीह मोड़ पर बाइक को साइड नहीं देने पर उस पर सवार तीन युवकों ने मारपीट करते हुए एक छात्र से लैपटाप, रुपये समेत अन्य सामान छीन लिया। छात्र के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट भी की गई। घटना देर शाम की बताई गई है। इस बाबत पीड़ित ने कादिरगंज ओपी में तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित छात्र प्रिंस कुमार रोह के लालपुर गांव निवासी मनोज सिंह का पुत्र है। पीड़ित ने बताया कि वह पिछले दस दिनों से अपने ननिहाल शाहपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह अपनी बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था। बागी बरडीहा मोड़ से बहेरा के रास्ते अपने गांव जा रहा था। रास्ते में अपाची बाइक पर सवार तीन युवक भी मिले हैं।

नजरडीह मोड़ के पास पहुंचते ही उन लोगों ने ओवरटेक कर रास्ता रोक लिया। फिर रास्ते में साइड नहीं देने की बात कहते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उन लोगों ने मारपीट की और पास में रहा बैग छीन लिया। पुलिस को दिए आवेदन में छात्र ने कहा कि बैग में लैपटाप, की-बोर्ड, माउस, मोबाइल, पांच हजार रुपये नगद, दो सेट कपड़े आदि थे। भागने के क्रम में उन युवकों ने हेलमेट भी छीन लिया। उसने बताया कि घटना के बाद तीनों का पीछा भी किया। लेकिन वे तेजी से भाग निकले। बहरहाल, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की पहचान और गिरफ्तारी में जुट गई है।