September 17, 2025

गांधी सेतु पर कोहरे के कारण 3 बड़ी गाड़ियां भिड़ी, लगा भीषण जाम, कई गाड़िया फंसी

पटना। पटना में दूसरे दिन भी बाईपास जाम है। गांधी सेतु पर कोहरे के कारण आपस में 3 बड़ी गाड़ियां (ट्रक,डंपर और बस) टकरा गई। हाजीपुर की तरफ पाया नंबर 7 के पास यह हादसा हुआ है। घटना देर रात की है। हाजीपुर से आने और जाने वाले लेन जाम हैं। इधर, दुर्घटना के चलते जीरोमाइल, बड़ी पहाड़ी, छोटी पहाड़ी, बैरिया बस स्टैंड के पास भी भीषण जाम की स्थिति है। बाईपास होकर पटना सिटी की ओर जाने वाली छोटे वाहन ऑटो, ई रिक्शा भी प्रभावित हैं। रविवार के दिन भी इस इलाके में भीषण जाम लगा रहा। दोपहर में कुछ देर के लिए जाम हटा, लेकिन शाम होते फिर से जाम लगना शुरू हो गया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि हाजीपुर के तरफ एक्सीडेंट हुआ है। जाम की स्थिति तो बनी ही रहती है। इसी में धीरे-धीरे गाड़ी निकल रही है। जबकि सुबह से एक भी बड़ी गाड़ी नहीं निकल पाई है। पिछले 7-8 घंटे से जाम लगा हुआ है। बैरिया बस स्टैंड से खुलने वाली बसें भी जाम के चलते समय से नहीं खुल पा रही हैं। राहगीर पैदल या निजी छोटे वाहनों से रूट बदलकर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल मौके पर ट्रैफिक पुलिस पहुंचकर गाड़ियों को हटाने की कोशिश में जुट गई है।

You may have missed