November 18, 2025

26 दिसंबर से ‘समझो समझाओ देश बचाओ यात्रा’ पर निकलेंगे उपेंद्र, मोदी व नीतीश सरकार की खामियों को करेंगे उजागर

पटना। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा बिहार की यात्रा पर निकलेंगे। वे यह यात्रा जनता को समझाने व देश बचाने के लिए कर रहे हैं। कुशवाहा अपनी यात्रा गुरूवार से महात्मा गांधी की कर्मभूमि मोतिहारी से शुरू कर रहे हैं और इसका समापन नये साल में आठ जनवरी को होगा। इस यात्रा के दौरान वे बिहार के कई जिलों का भ्रमण करने के साथ्ज्ञ ही रात्रि विश्राम भी जिलों में ही करेंगे। उन्होंने अपनी यात्रा का नाम दिया है- ‘समझो समझाओ देश बचाओ यात्रा’। रालोसपा की ओर से मंगलवार को यात्रा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, उपेंद्र कुशवाहा समझो समझाओ देश बचाओ यात्रा की मोतिहारी से शुरूआत होगी तथा पहले दिन बेतिया में इसका समापन होगा। इसके बाद 28 दिसंबर (शनिवार) को सहरसा से पूर्णिया तक यात्रा होगी। फिर 30 दिसंबर (सोमवार) को कुशवाहा की यात्रा नवादा से गया तक होगी। इसके बाद यह यात्रा नये साल में होगी। कुशवाहा फिर नये साल में चार जनवरी को अवरल से औरंगाबाद, छह जनवरी को सासाराम से आरा तथा आठ जनवरी को सीतामढ़ी से मधुबनी तक की यात्रा करेंगे। मधुबनी में ही पहले चरण का समापन होगा। बताया जाता है कि समझो समझाओ देश बचाओ यात्रा के तहत वे लोगों को मोदी सरकार व नीतीश सरकार की खामियों को उजागर करेंगे। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और बेरोजगारी जैसी समस्याओं से लोगों को अवगत कराएंगे।
गौरतलब है कि हाल ही में उपेंद्र कुशवाहा पटना के मिलर स्कूल मैदान में भूख हड़ताल पर बैठे थे। हालत बिगड़ी तो उन्हें प्रशासन की ओर से जबरदस्ती पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। कुछ स्थिति सुधरी तो उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया गया था। इतना ही नहीं, पीएमसीएच में ही कुशवाहा को महागठबंधन के नेताओं ने जूस पिलाकर आमरण अनशन को खत्म कराया था। इस दौरान महागठबंधन के तमाम बड़े नेताओं का समर्थन उपेंद्र कुशवाहा को मिला था।

You may have missed