5 जुलाई को वर्चुअल मनेगा RJD का 25वां स्थापना दिवस, लालू नई दिल्ली से जुड़ेंगे

पटना। राजद कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में गुरूवार को एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक में 5 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल का 25वां स्थापना दिवस समारोह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वर्चुअल मनाने पर विचार विमर्श हुआ। इस वर्चुअल समारोह में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद नई दिल्ली से तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह पटना से जुड़ेंगे। वहीं बैठक में कई अन्य ज्वलंत जन समस्यों पर भी चर्चा हुई। ज्ञात हो कि राजद का स्थापना 5 जुलाई 1997 को नई दिल्ली में हुआ था।
बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, डॉ. तनवीर हसन, शिवचन्द्र राम, सुरेश पासवान, विनोद कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव तथा कार्यालय सचिव चन्देश्वर प्रसाद सिंह उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed