बगहा में गैस कंपनी के ट्रक से 252 लीटर विदेशी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

बगहा। बिहार के बगहा के धनहा थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक एलपीजी गैस कंपनी के ट्रक से 252 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। वहीं अवैध शराब के धंधे में प्रयुक्त ट्रक को भी पुलिस ने जब्त करते हुए चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। चालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस मामले में धनहा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बगहा एसपी किरण कुमार जाधव को मिली गुप्त सूचना के बाद शराब और शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी और तलाशी की जा रही है। इसी बीच पुलिस ने वाहन जांच के दौरान गैस सिलेंडर लोडेड ट्रक से 252 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामवन मलाही टोली निवासी चंद्रकिशोर सहनी के पुत्र हरेंद्र सहनी के रूप में हुई है। बिहार में नीतीश सरकार ने पूर्ण शराबबंदी लागू कर रखा है। इसके बावजूद इसके यहां नेपाल और यूपी सीमा से अक्सर अवैध शराब की खेप पहुंचाने में तस्कर औ? धंधेबाज जुटे हुए हैं, लेकिन शराब के धंधेबाज डाल-डाल तो पुलिस पात-पात पहरेदारी में खाक छान रही है। मद्य निषेध उत्पाद विभाग के साथ साथ पुलिस प्रशासन भी चौकस है। लिहाजा समय-समय पर पुलिस को सफलता भी मिल रही है।

You may have missed