पूर्वी चंपारण : नेपाली नंबर से कॉल कर चिकित्सक से मांगी 25 लाख रंगदारी, नहीं देने पर हत्या करने की दी धमकी

पूर्वी चंपारण। बिहार के पूर्वी चंपारण जिलें के छौड़ादानो प्रखंड में अज्ञात अपराधी ने नेपाली मोबाइल नंबर से कॉल कर थाना क्षेत्र के कुदरकट गांव निवासी एक ग्रामीण चिकित्सक से 25 लाख रुपये रंगदारी मांगी। वही रंगदारी नहीं देने पर उनकी व उनके पुत्र की हत्या कर देने की धमकी दी। जिसके बाद से चिकित्सक का परिवार दहशत में है। वही बता दे की फोन करने वाले ने अपने आप को कुख्यात विश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। मामले में पीड़ित चिकित्सक मुकेश कुमार ने स्थानीय पुलिस को आवेदन दिया है, जिसमे बताया है कि गुरुवार की रात उनके मोबाइल पर वाट्सएप कॉल आया।

वही बात नहीं होने पर बार-बार कॉल आया। लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। जिसके बाद उनके नम्बर पर वॉयस मेसेज आया। वही शुक्रवार की सुबह नेपाली नंबर से कॉल कर उनसे 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग की। नहीं देने अंजाम भुगताने को तैयारी रहने को कहा। वही इस बात पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ध्रुवनारायण ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी गयी है। यहां बता दें कि मुकेश कुमार ग्रामीण चिकित्सक हैं। साथ ही स्थानीय राजनीति मे भी सक्रिय रहे हैं। वही पूर्व मे 2 बार पैक्स का चुनाव भी लड़ चुके हैं।

About Post Author

You may have missed