अच्छी खबर : राज्य के 24 जिले कोरोना संक्रमण से हुए मुक्त, रिकवरी रेट 98 प्रतिशत से अधिक
पटना। बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों कोरोना संक्रमण की गति में तेजी आयी है। कुछ दिनों पहले तक आंकड़ा 20 के नीचे पहुंच गया था। लेकिन अचानक संक्रमण के रफ्तार में तेजी देखने को मिला है। बिहार राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 84 पहुंच गई है। पटना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 56 है। वही राहत देने वाली खबर यह है कि पटना को छोड़ ज्यादातर जिले संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। बिहार के 24 जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं है। वहीं, 13 जिले ऐसे हैं जहां 5 से भी कम सक्रिय मरीज हैं।

बिहारवासियों के लिए राहत देने वाली एक खबर यह भी है कि अब तक ओमीक्रोन का एक भी मामला प्रकाश में नहीं आया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि बिहार में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 84 है। 24 घंटे में 6 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और राज्य का रिकवरी रेट 98।32 है। वहीं, 24 घंटे में 1,05,914 सैंपल की जांच हुई है।

