नवादा में पुलिस ने 237 बोतल शराब को किया बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

नवादा। बिहार में बहुत जल्द होली का त्यौहार आने वाला है। जहां होली के त्यौहार को लेकर लोगों के साथ-साथ राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन ने भी अपनी तैयारियों को करना शुरू कर दिया है वही होली के त्यौहार पर शराब को ज्यादा से ज्यादा बिहार में खपाने के लिए शराब तस्कर भी अब एक्टिव मोड में दिखाई देने लगे हैं। इन्हीं शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरे बिहार में छापेमारी अभियान को तेज किए हुए हैं। इसी कड़ी में बिहार के नवादा जिले में स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकारी के मुताबिक यहां से पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान में शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है और इसके साथ-साथ एक शराब तस्कर को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि पैजना गांव के पास पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी, उसी दौरान झारखंड की ओर से एक स्कार्पियो पर शराब लेकर आ रहे चालक ने पुलिस की गाड़ी देख भागना चाहा। जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया और अंततः उसे खदेड़क कर पकड़ लिया। शराब वाहन का स्कॉट कर रहे एक अपाची पर सवार कारोबारी को भी धर दबोचा गया। तलाशी के दौरान स्कार्पियो से कुल 237 बोतल विदेशी शराब जप्त किए गए हैं। जब्त की गई शराब की कीमत 2 से ढाई लाख रुपए की आंकी गई है।
