बिहार में बीते 24 घटें में मिले 236 नए कोरोना मरीज़; पटना में सर्वाधिक 49 संक्रमितों की हुई पहचान, संक्रमण दर हुआ 0.17 फीसदी

पटना। बिहार में शुक्रवार को 236 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। राज्य के पांच जिलों कैमूर, खगड़िया, नालंदा, नवादा व रोहतास में नए संक्रमित नहीं मिले। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 39 हजार 29 सैंपल की कोरोना जांच हुई और संक्रमण दर 0.16 फीसदी से बढ़कर 0.17 फीसदी हो गयी। इस दौरान राज्य में 474 संक्रमित स्वस्थ हुए और संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.32 फीसदी से बढ़कर 98.35 फीसदी हो गयी। राज्य में इस दौरान एक संक्रमित मरीज की मौत हुई। राज्य में वर्तमान में 1420 सक्रिय मरीज हैं।

पटना में सामने आये 49 नए संक्रमित, 5 जिलों में नही मिले नए मामले

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में सर्वाधिक 49 संक्रमितों की पहचान हुई, जबकि अररिया में 3, अरवल में 1, औरंगाबाद में 3, बांका में 1, बेगूसराय में 2, भागलपुर में 8, भोजपुर में 9, बक्सर में 2, दरभंगा में 2, पूर्वी चंपारण में 9, गया में 2, गोपालगंज में 13, जमूई में 3, जहानाबाद में 2, कटिहार में 6, किशनगंज में 2, लखीसराय में 3, मधेपुरा में 4, मधुबनी में 3, मुंगेर में 8, मुजफ्फरपुर में 7, पूर्णिया में 19, सहरसा में 16, समस्तीपुर में 7, सारण में 8, शेखपुरा में 2, शिवहर में 1, सीतामढ़ी में 2, सीवान में 5, सुपौल में 10, वैशाली में 11, पश्चिम चंपारण में 5 और दूसरे राज्य से बिहार आए 3 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाया गया। राज्य में अबतक 8 लाख 28 हजार 584 संक्रमितों की पहचान हो चुकी है, जबकि इनमें से अबतक 8 लाख 14 हजार 917 स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अबतक 12,246 संक्रमितों की मौत हुई है।

You may have missed