January 30, 2026

PATNA : जी.डी. मेमोरियल होम्योपैथिक कॉलेज व हॉस्पिटल का मनाया गया 22वां स्थापना दिवस

पटना(अजीत)। जी.डी. मेमोरियल होम्योपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल का 22 वां स्थापना दिवस विद्यापति भवन पटना में मनाया गया। जिसका उद्घाटन पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह, पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह व विधान परिषद समीर कुमार सिंह के कर कमलो द्वारा हुआ। मुख्य अतिथि होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर रामजी सिंह एवं कैंट होम्योपैथी लेबोरेटरी निदेशक उत्पल कुमार यादव थे मुख्य वक्ता लखनऊ से चलकर आए डॉक्टर गौरी शंकर एवं टाटा से डॉक्टर कुलवंत सिंह थे। होम्योपैथी के क्षेत्र में सराहनीय कदम एवं उत्कृष्ट कार्य करने पर पटना के मशहूर जेनरल फिजिशियन डॉक्टर मो. समशूल होदा को HMI के नेशनल प्रेसिडेंट डॉ. राम जी सिंह ने शिल्ड एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया। वही सत्र को संबोधित करते हुए डॉक्टर मो. समशूल होदा ने कहा की होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति को देश की नंबर वन चिकित्सा पद्धति के श्रेणी में हम को ला देना है। यही प्रयास मेरा हमेशा रहा है। डॉ. राम जी सिंह ने विस्तृत के होम्योपैथिक पर प्रकाश डाला। लखनऊ से चलकर आए नेशनल स्पीकर डॉक्टर गौरी शंकर ने छात्रों एवं चिकित्सा को ऑर्गेनिक ऑफ मेडिसिन पर प्रकाश डाला। कुलवंत सिंह ने मैटेरिया मेडिका पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में पूरे बिहार प्रांत से चिकित्सा छात्र शामिल हुए।

You may have missed