December 6, 2025

मुजफ्फरपुर में फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से 22 लाख की लूट, अपराधियों ने 2 कर्मियों को किया घायल

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बाइक सवार तीन बदमाश अचानक दफ्तर में घुसे और मैनेजर समेत दो कर्मचारियों को चाकू से मारकर घायल कर दिया और 22 लाख रुपये कैश लूटकर हथियार लहराते फरार हो गये। लूट की इस बड़ी वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुट गयी है। हालांकि थानेदार संजय कुमार लूट की राशि को संदिग्ध बता रहे हैं। उनका कहना है कि बीमा के कारण फाइनेंस कर्मी राशि को बढ़ाकर बताते हैं। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।

You may have missed