पटना का एजी कॉलोनी बना संक्रमण का हॉट स्पॉट : 24 घंटे में बिहार में 21 लोग कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
पटना। बिहार में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 21 संक्रमण के मामले आए हैं, जिसमें 15 पटना के संक्रमित शामिल हैं। वहीं राजधानी पटना के एजी कॉलोनी में रविवार को 7 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट से हड़कंप मच गया है। इसमें एक साल का बच्चा भी शामिल है। मासूम समेत 15 लोगों के संक्रमित होने की सिविल सर्जन डॉ. विभा सिंह ने पुष्टि की है।
शादी में आए लोगों ने फैलाया कोरोना
एजी कॉलोनी में आए दिन कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। रविवार को सबसे अधिक 7 संक्रमित मिले हैं। इसमें एक साल का बच्चा भी शामिल है। वहीं 32, 38, 28, 65 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। कॉलोनी में ही एक साल का मासूम भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो एजी कॉलोनी में शादी थी और इसमें अधिक संख्या में लोग आए थे। इस कारण से संक्रमण फैल गया। कांटेक्ट ट्रेसिंग में मामला बढ़ता ही जा रहा है।
पटना के कई इलाकों में मंडराया खतरा
वहीं पटना के पंचमुखी मंदिर के पास एक 46 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। वहीं पटेल नगर में एक 66 साल का व्यक्ति, आशियाना-दीघा में एक 19 साल की युवती, भूतनाथ आश्रम रोड में भी एक 71 साल का कोरोना संक्रमित पाया गया है। वहीं बिहटा में 24 साल का एक युवक, इसोपुर में 22 साल का युवक और फतुहा में 55 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
अन्य जिलों में मिले 6 संक्रमित
बिहार के अन्य जिलों की बात करें तो यहां भी संक्रमण के नए मामले आए हैं। बेगूसराय में 41 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही बेगूसराय में 45 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसी तरह दरभंगा के बहादुरपुर में 53 साल की एक महिला, साहिबगंज में 37 साल का पुरुष और सीतामढ़ी के सोनबरसा में 45 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।


