PATNA : 2004 में मारुफगंज मंडी में बमबारी कर तीन लोगों की जान लेने वाला आरोपी गिरफ्तार

फतुहा। वर्ष 2004 में पटना सिटी के मारुफगंज मंडी में बमबारी कर तीन लोगों की जान लेने के मामले में पुलिस की एसटीएफ टीम ने एक आरोपी को पटना के नदी थाना क्षेत्र के जेठुली से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम विपन राय है। गिरफ्तार आरोपी पिछले 17 साल से पुलिस के आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहा था।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी पर मारुफगंज मंडी के व्यापारियों के बीच धौंस जमाकर रंगदारी मांगने का आरोप है। साथ ही मंडी में दर्जनों बार उत्पात मचाने का भी आरोप है। विदित हो कि वर्ष 2004 में मंडी में रंगदारी न मिलने पर आरोपी ने अपने साथियों के साथ बमबारी किया था, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई थी। उसके बाद से यह आरोपी फरार चल रहा था। उधर पीड़ित परिवार बार-बार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पटना के आईजी के पास गुहार लगा रहे थे। इसके बाद पुलिस की एक एसटीएफ टीम गठित की गई। फतुहा थानाध्यक्ष, नदी थाना प्रभारी, दीदारगंज थानाध्यक्ष की एक टीम एसडीपीओ राजेश कुमार मांझी के नेतृत्व में गठित की गई तथा आरोपी की पहचान की गई। पुलिस के मुताबिक जल्द ही उसके अन्य साथी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
