November 18, 2025

PATNA : मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने 2 युवक की जमकर पिटाई, विरोध में पटेल छात्रावास के छात्रों ने की फायरिंग

पटना। राजधानी पटना के बहादुरपुर इलाके के बकरी मंडी में बुधवार को मोबाइल चोरी को लेकर 2 युवकों की पिटाई का मामला अब तूल पकड़ने लगा। वही घटना के बाद दूसरे गुट के लोगों ने बहादुरपुर बकरी मंडी में घुसकर जमकर गोलीबारी की। वही इस गोलीबारी में रास्ते से गुजर रहे एक युवक के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गोली के 2 खोखे बरामद किए हैं। वही पुलिस इसे मोबाइल चोरी नहीं, बल्कि मोटरसाइकिल लगाने का विवाद बता रही है। बताते चले की बुधवार को मोबाइल चोरी करने के आरोप में लोगों ने 2 युवकों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी थी। वही लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था।

वही इस घटना के विरोध में दूसरे गुट के लोगों ने बुधवार की शाम बकरी मंडी के नजदीक पहुंच कर जमकर गोलीबारी की। वही मामले को लेकर बहादुरपुर थाना प्रभारी योगेश चंद्र ने बताया कि पटेल छात्रावास के युवकों द्वारा बकरी मंडी के नजदीक गोलीबारी की गई है। वही इस गोलीबारी में दरभंगा के एक छात्र दिलीप कुमार सहनी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। वही उसे इलाज के लिए पटना के PMCH में भेजा गया है। वही उन्होंने बताया कि शादी के सामान खरीदने गए युवक जब मोटरसाइकिल रास्ते पर लगा दिए, उसी बात को लेकर 2 गुटों के बीच विवाद हो गया। वही उन्होंने गोलीबारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से गोली के 2 खोखे बरामद किए हैं। वही मामले में 3 लोगों को नामजद किया गया है। वही नामजद लोगों में आशीष कुमार, शिवम कुमार एवं सोनू उर्फ साहिल शामिल हैं।

You may have missed