September 15, 2025

समस्तीपुर के पूसा में करंट लगने से दो लोगों की मौत, पंखा चलाने के दौरान हुआ हादसा

समस्तीपुर। जिले के पूसा प्रखंड की दिघरा पंचायत के बिशनपुर बिरौली गांव में सोमवार की सुबह 10 बजे करंट की चपेट में आने से ससुर व बहू की मौत हो गई।
बताया गया है कि उस समय घर में ससुर और बहू के अलावा कोई और नहीं था। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने बताया कि स्टैंड फैन के पास दोनों की लाश पड़ी थी जिससे समझा जाता है कि पंखा चलाने के क्रम में ही यह हादसा हुआ। मृतक की सच्चिदानंद राय (60) और मंजू देवी (40) के रूप में पहचान हुई। सच्चिदानंद के दो बेटे हैं जो खेती करने के लिए खेत में गए हुए थे।

हादसे के बाद आसपास के लोग पहुंचे और ससुर व बहू को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव के लोगों की मृतक के घर पर भीड़ लग गई। उसके बाद घटना की जानकारी पूसा थाना और बीडीओ को दी गई।

You may have missed