December 8, 2025

नवादा में दिनदहाड़े अपराधियों ने 19 लाख लूटे, फायरिंग से हड़कंप, युवक को लगी गोली

नवादा। बिहार के नवादा जिले के शाहपुरा थाना के पांच सौ मीटर की दूरी पर बेलगाम अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करके लगभग 19 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग की। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है। घटना के बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही तमाम पुलिस पदाधिकारी और फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाकर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं और साक्ष्य इकट्ठा कर रहे हैं ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। जख्मी पशु व्यवसायी को मेडिकल अस्पताल पावापुरी में भर्ती कराया गया है। एक गोली लगने की बात सामने आ रही है। जहां जख्मी का पहचान खगड़िया जिला के मानसी गांव के रहने वाले पशु व्यवसायी सरवर मास्टर के रूप में किया गया है। वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग घटना की जानकारी प्राप्त करने के लिए इकट्ठा हो गए हैं और पुलिस की जांच का इंतजार कर रहे हैं। मौके पर डीएसपी महेश चौधरी पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने फोन पर जानकारी दी है कि 8 खोखे और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है और आगे की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। 19 लाख रुपये की लूट की बात को उन्होंने कहा कि अभी कितनी रुपये की रकम लूट की गई है, इसके बारे में विस्तार से बाद में जानकारी दी जाएगी। फिलहाल, मौके पर डीएसपी मामले की जांच कर रहे हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बना दी गई हैं।

You may have missed