January 30, 2026

बिहार कैबिनेट की बैठक में 19 एजेंडों पर लगी मुहर, खेल विभाग के गठन को मिली स्वीकृति

पटना। मुख्य सचिवालय में चल रही नीतीश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई है। कैबिनेट की इस बैठक में कुल 19 एजेंडों पर मुहर लगी है। नीतीश कैबिनेट ने विभिन्न विभागों से जुड़े 19 प्रस्तावों पर अपनी स्वीकृति दी है। इस मीटिंग में नीतीश सरकार ने जनता के हित में कई बड़े फैसले लिए हैं, जिन्हें काफी अहम माना जा रहा है। सरकार ने बिहार में खेल विभाग का अलग से गठन करने को मंज़ूरी देने के साथ ही कई अन्य प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगाई है। दरअसल, बीते 6 जनवरी को सीएम नीतीश ने ऐलान किया था कि बिहार में अलग से खेल विभाग का गठन किया जाएगा। ‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’ योजना के तहत उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र वितरण करने के दौरान सीएम ने एलान किया था कि जल्द ही बिहार में अलग से खेल विभाग का गठन किया जाएगा, जिससे खेल के क्षेत्र में बेहतर काम हो सकेगा। वही इस दौरान सीएम ने ऐलान किया था कि अच्छे खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। वही इससे युवा अपना पूरा ध्यान खेल पर फोकस कर सकेंगे। सीएम ने आगे कहा था कि खेल विभाग के तहत खेल-कूद से संबंधित कार्य किए जाएंगे व खेल में बेहतर करने वाले खिलाड़ियों की पुलिस सहित अन्य विभागों में खेल कोटा के रिक्त पदों पर प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति की जाएगी। मुख्यमंत्री के इस एलान के बाद आज हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। अब जल्द ही बिहार में खेल विभाग का गठन कर लिया जाएगा। बता दें कि, बिहार में अभी तक खेल से संबंधित सभी कार्य कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अधीन किए जाते थे। जितेंद्र कुमार राय इस विभाग के मंत्री हैं। अलग से खेल विभाग के गठन के बाद राज्य में स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिल सकेगा।

You may have missed