PATNA : राज्य में 24 घंटों में मिले 1821 नए संक्रमित, पटना में सामने आए 224 नए मामले

पटना, बिहार। बिहार में सोमवार को 1821 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं अब बिहार में एक्टिव मामलों की संख्या 14833 हो गई। बिहार में संक्रमण की दर 1.73% हो गई। 24 घंटे में बिहार में 105268 लोगों की जांच हुई। पटना में 24 घंटे में 2731 लोगों की जांच में 224 नए मामले आए। भागलपुर में 185, बेगूसराय में 113, पूर्णिया में 120, सहरसा में 103, समस्तीपुर में 102 नए मामले आए। नए संक्रमण के मामले में बिहार देश में 21वें नंबर पर है।

37 साल की महिला की कोरोना से मौत

मधुबनी की रहने वाले 37 साल की अनीता देवी की पटना एम्स में कोरोना से मौत हुई है। प्रसव के बाद वह डेढ़ माह से इलाज करा रही थी। पहले दरभंगा और फिर एम्स में इलाज के लिए भर्ती किया गया। कोरोना का संक्रमण 15 दिन बाद भी नहीं गया था। वह 8 जनवरी को कोरोना संक्रमित बताई गई थी और मरते समय तक 23 जनवरी तक उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव रही। ऐसे में घर वालों ने इलाज और जांच के सिस्टम पर सवाल भी उठाया, लेकिन एम्स ने मरने के बाद भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव की दी है। एम्स में दूसरी मौत 62 साल की चंद्रावती देवी की हुई है, वह देवघर झारखंड की रहने वाली थीं। वहीं, मरने वाली तीसरी महिला 63 साल की सुंदरी देवी है। वह बिहार के गया जिले की रहने वाली थीं। पटना एम्स में एक पुरुष संक्रमित जगत नरायण की मौत हुई है। वह पूर्वी चंपारण से कोरोना का इलाज कराने के लिए एम्स में भर्ती हुए थे।

1.51 लाख लोगों की जांच

रविवार को 1,52,135 लोगों जांच की गई है, जिसमें 2768 नए संक्रमित मिले हैं। बिहार की संक्रमण दर 1.82% है। पटना में 5691 लोगों की जांच में 424 नए मामले आए, जिससे पटना की संक्रमण दर 7.45% है। बेगूसराय में 252, समस्तीपुर में 193 और मुजफ्फरपुर में 125 नए मामले आए हैं। बिहार में एक्टिव मामलों की संख्या अब 17,848 हो गई है। जांच 1.50 लाख के आसपास रह रही है लेकिन संक्रमण का मामला कम हो रहा है। स्वस्थ्य विभाग का कहना है कि हर दिन मामले तेजी से कम हो रहे हैं। इस कारण से एक्टिव केस में तेजी से कमी हो रही है।

You may have missed