PATNA : नए साल पर होटलों में छापेमारी के लिए 18 टीमें गठित, शराब पीने वालों पर करेगी कार्रवाई

पटना। होटलों में नए साल के जश्न के आयोजन को देखते हुए छापेमारी के लिए 18 टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें होटलों में शराब पीने वालों पर कार्रवाई करेगी। नए वर्ष पर विधि व्यवस्था को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने शराबबंदी अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को छापेमारी अभियान में तेजी लाने तथा होटल, रेस्टोरेंट व ढाबा आदि में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष को भ्रमणशील रहने, सतर्क रहने तथा छापेमारी अभियान को गति प्रदान करने का निर्देश दिया, साथ ही इस अवसर पर नदी में नाव परिचालन पर सख्ती से रोक लगाने का निर्देश दिया।
बैठक में अवगत कराया गया कि उत्पाद विभाग द्वारा 18 विशेष टीम का गठन किया गया है। यह पटना में लगातार छापेमारी कर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। नव वर्ष की पूर्व संध्या एवं नववर्ष के दिन उत्पाद विभाग की टीम तथा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने तथा एक्टिव मोड में कार्य कर छापेमारी अभियान मे तेजी लाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने जब्त शराब को नष्ट करने तथा जब्त वाहनों के अधिग्रहण/राज्यसात करने संबंधी प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने थाना स्तर के 1 लाख 75 हजार 656 लीटर तथा उत्पाद विभाग के 2 हजार लीटर शेष बची जब्त शराब को नष्ट करने प्रक्रिया अति शीघ्र पूरी करने का निर्देश दिया। उन्होंने 1738 बचे हुए वाहनों को भी राज्यसात का प्रस्ताव अति शीघ्र देने को कहा। उन्होंने सभी एसडीओ को इस कार्य में प्राथमिकता के आधार पर तेजी लाने का निर्देश दिया।
