December 17, 2025

आरा में रेलवे क्रॉसिंग के पास बदमाशों ने 17 वर्षीय छात्र का मोबाइल छीना, चलती ट्रेन से दिया धक्का

आरा। उदवंतनगर थाने के अन्तर्गत आरा-सासाराम रेलखंड पर भेलाई रेलवे क्रॉसिंग के समीप बदमाशों ने गुरुवार की शाम मोबाइल छीनने के दौरान चलती ट्रेन से एक किशोर को धकेल दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जख्मी किशोर 17 वर्षीय ऋतिक ठाकुरसिकरहटा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी रामजी ठाकुर का पुत्र है। वह नौंवी कक्षा का छात्र है। ऋतिक के सिर में चोटें आईं हैं। इधर, घायल ऋतिक ठाकुर ने बताया कि एक माह पूर्व उसका एक हाथ टूट गया था, जिसका इलाज उसने सदर अस्पताल में कराया था। गुरुवार को ऋतिक ठाकुर आरा सदर अस्पताल दवा लेने के लिए आया था। दवा लेने के बाद वह सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस से वापस पीरो लौट रहा था। उसी दौरान भेलाई रेलवे क्रॉसिंग के समीप ट्रेन में पहले से मौजूद चार की संख्या में बदमाश उससे मोबाइल छीनने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त बदमाशों ने मोबाइल छीन उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। इससे वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इस हादसे में जख्मी छात्र को काफी गंभीर चोटें आईं हैं।

You may have missed