December 10, 2025

राजस्थान : कोटा में मोतिहारी के 17 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या, पढ़ाई के दबाव में आकर उठाया कदम

मोतिहारी। राजस्थान के कोटा में आत्महत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। दो दिन पहले ही एक छात्र की संदिग्ध मौत हुई थी, जिसमें परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में ही आत्महत्या होना सामने आया है। इसी बीच 2 महीने पहले ही कोटा आकर कोचिंग कर रहे छात्र के आत्महत्या का मामला महावीर नगर थाना इलाके में सामने आया है। पुलिस उपअधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा ने बताया कि मृतक स्टूडेंट 17 वर्षीय भार्गव मिश्रा है। यह बिहार के पश्चिमी चंपारण, मोतिहारी के रघुनतपुरम का रहने वाला है। वह अप्रैल महीने में ही कोटा आकर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई की तैयारी कर रहा था, जिसके लिए उसने निजी कोचिंग में प्रवेश ले लिया था। साथ ही महावीर नगर तृतीय स्थित एक मकान में कमरा किराए पर लेकर रहने लगा था। भार्गव अपने परिजनों का फोन शुक्रवार दोपहर से ही नहीं उठा रहा था। ऐसे में उसके पिता जितेंद्र मिश्रा ने मकान मालिक को इस संबंध में सूचना दी, जिसके बाद मकान मालिक मौके पर पहुंचा है। तब छात्र ने दरवाजा नहीं खोला। मकान मालिक ने दरवाजा खटखटाया तब कोई आवाज नहीं आई। उसने खिड़की से देखा तब सुसाइड की अवस्था में छात्र था, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। छात्र के कमरे से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की पड़ताल में जुटी हुई है। दूसरी तरफ शुक्रवार देर रात को ही मृतक के शव का मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया, जहां पर परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम होगा और जिस तरह की रिपोर्ट परिजन देंगे, उस पर पुलिस कार्रवाई करेगी। आपको बता दें कि कोचिंग छात्रों के सुसाइड के बीते करीब 7 महीनों में अब तक 20 मामले सामने आ चुके हैं।

You may have missed