16 जून को देशव्यापी प्रतिरोध दिवस: राशन, काम और मजदूरी की मांगों को जोरदार ढंग से उठाएगी माकपा
पटना। भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बिहार राज्य कमेटी के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने प्रेस व्यक्तव्य जारी कर कहा है कि करोना महामारी से मुकाबला करने में सरकार असफल रही है और आम जनता को अपने भरोसे छोड़ दिया है। एक तरफ करोना संक्रमण का तेजी से विस्तार हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ सरकार मजदूरों एवं किसानों को राहत देने के बदले जनविरोधी अलोकतांत्रिक नीतियों को थोप रही है। पार्टी की केंद्रीय कमेटी ने लोगों से देशव्यापी जन प्रतिरोध तेज करने का आह्वान किया है। 16 जून को राज्य के तमाम जिलों, प्रखंडों, पंचायतों तथा हरेक ईकाई स्तरों पर प्रर्दशनों के जरिए केन्द्र और राज्य सरकार की नाकामियों और असफलताओं का पर्दाफाश करते हुए पार्टी द्वारा उठाए गए मांगों के पक्ष में आम जनता को बड़े संघर्ष के लिए गोलबंद किया जायेगा।
पार्टी की मांग:
– आयकर के दायरे से बाहर सभी परिवारों को तालाबंदी के दौरान 6 महीने तक 7500 रुपये देने।
– सभी जरूरतमंदों को 10 किलो मुफ्त राशन देने।
– ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में मनरेगा के अंतर्गत काम और 500 रूपये मजदूरी देने।
– क्वारंटाइन केन्द्र जारी रखे और उसमें हो रही लूट पर रोक लगाने।
– माकपा नेता जगदीश चन्द्र बसु और राधे सिंह के हत्यारे की गिरफ्तारी, स्पीडी ट्रायल कर तुरंत सजा देने और आश्रितों को 20-20 लाख रूपए मुआवजा देने।
– सार्वजनिक संपत्तियों की लूट और बड़े पैमाने पर हो रहे निजीकरण पर रोक लगाने।
– किसानों के कर्ज माफ करने आदि।


