November 18, 2025

बिहार में मिले 1491 नए कोरोना संक्रमित, पटना में 196; मंगल पांडे ने जताया PM का आभार

पटना। बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। प्रदेश में शनिवार को एक दिन में 1491 नए संक्रमित मिले, जबकि बीते शुक्रवार को 1785 संक्रमित मिले थे। इस तरह देखें तो कल की अपेक्षा आज 294 कम संक्रमित मिले। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आभार जताते हुए ट्वीट कर लिखा कि आज भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से 90 वेंटिलेटर एवं उससे जुड़े एसेसरीज एवं 18000 भीटीएम पटना पहुंचा। आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार।


बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आयी है। राज्य में 1491 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पटना में एक दिन में 196 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि शुक्रवार को 238 संक्रमित मिले थे। जो पटनावासियों के लिए राहत की बात है।


वहीं बिहार के अन्य जिलों की बात करें तो भागलपुर में 28, बेगूसराय में 85, सारण में 27, सहरसा में 11, वैशाली 28, प. चंपारण में 14, पूर्वी चंपारण 19, जहानाबाद 4, जमुई में 11, मुजफ्फरपुर 49, नालंदा 65, नवादा 14, मुंगेर 45, समस्तीपुर 110, दरभंगा 32, औरंगाबाद 70, रोहतास में 19, खगड़िया में 31, मधुबनी में 42, गोपालगंज में 76, कटिहार में 44 और सीतामढ़ी में 9 नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों से बिहार आए प्रवासियों के 39 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 21,084 हो गई है। जबकि राज्य में पिछले 24 घंटे में 82,468 सैम्पल की जांच की गई। शुक्रवार को 92,173 सैंपल की जांच हुई थी। अब तक कुल 6,78,036 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 96.29 हो गया है।

You may have missed