बिहार में मनरेगा से बनेगें 1427 चेक डैम, 20 जिलों में होगा निर्माण, देखें पूरी लिस्ट

बिहार। बिहार के 20 जिलों में मनरेगा से 1,427 चेक डैम बनाये जाएंगे। इसके लिए राज्य के मनरेगा आयुक्त सीपी खंडूजा ने सभी डीएम और डीडीसी को पत्र भेजा है। एक चेक डैम बनाने पर लगभग एक करोड़ तक खर्च किए जाएंगे। इसमें एंटी फ्लड्स स्लूइस चैनल का भी निर्माण किया जाएगा। चेक डैम नौ मीटर से लेकर 15 मीटर की चौड़ाई तक बनाये जाएंगे। ये सभी चेक डैम सिंचाई निश्चय योजना के तहत चयनित किये गये हैं। हाल ही में हर खेत को पानी योजना के तहत पांच विभागों को मिलाकर इसका सर्वेक्षण कराया गया था। इसमें सिंचाई विभाग प्रमुख तौर पर शामिल था। हर जिले से चयनित चेक डैम की सूची अनुमानित प्राक्कलन के साथ विभाग को भेजी गई थी। उसी रिपोर्ट के आधार पर इन योजनाओं को ग्रामीण विकास विभाग, मनरेगा से कराये जाने का निर्देश जारी किया गया है।

इन जिलों में मनरेगा से बनेगें चेक डैम, देखें पूरी लिस्ट

इस योजना के तहत अरवल में 34, औरंगाबाद में 84, बांका में 67, भागलपुर 89, भोजपुर 14, बक्सर 01, दरभंगा 02, जमुई में 44, जहानाबाद में 06, कैमूर में 26, लखीसराय में 25, मधुबनी में 23, मुंगेर में 26, नालंदा में 08, नवादा में 57, पश्चिम चंपारण में 07, पटना में 03, रोहतास में 07, शेखपुरा में और 14 गया में 590 चेक डैम बनाये जाएंगे।

About Post Author