मुजफ्फरपुर में शादी का झांसा देकर 14 साल की नाबालिक छात्रा से रेप, FIR दर्ज, छानबीन में लगी पुलिस

बिहार। मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर ओपी इलाके के एक मोहल्ले में शादी का झांसा देकर 35 वर्षीय पड़ोसी ने 14 वर्षीय छात्रा से बलात्कार किया। बलात्कार की बात बताने पर छात्रा के माता पिता की हत्या करने की धमकी तक दी। इसके बाद जब मन नही भरा तो छात्रा को सीतामढ़ी ले जाकर दोबारा बलात्कार किया। घटना को लेकर पीड़ित छात्रा ने महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। एफआईआर में छात्रा ने बताया है कि आरोपी युवक पड़ोस का रहने वाला है। करीब 6 महीने से उसका छात्रा के यहां आना-जाना लगा था। छात्रा ने बताया कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर प्यार का नाटक किया।

इसी बीच 1 जनवरी को छात्रा के माता-पिता घर पर नहीं थे। इसी दौरान आरोपी युवक उसके घर में घुस गया। फिर, जान से मारने की धमकी देकर मुंह को हाथ से बंद कर दिया। इसके बाद जमीन पर पटककर बलात्कार किया। हल्ला करने पर माता पिता की हत्या करने की धमकी दिया। छात्रा ने पुलिस को बताया कि इसके बाद उसे बहला-फुसलाकर कर बस से सीतामढ़ी ले गया। वहां एक घर में रखकर फिर बलात्कार किया। घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया है। वह मोहल्ले में किराए के मकान पर रह रहा था। इधर, महिला थानेदार नीरू कुमारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

You may have missed