September 18, 2025

14 अप्रैल की रात्रि 12 बजे तक इन टिकटों की बुकिंग स्थगित

हाजीपुर। देश में कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम हेतु गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देश के आलोक में रेलवे द्वारा 14 अप्रैल, 2020 की रात्रि 12 बजे तक के लिए आरक्षित व अनारक्षित टिकटों की बुकिंग हेतु कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
1. 14 अप्रैल, 2020 के रात्रि 12 बजे तक की यात्रा अवधि के लिए सभी प्रकार के टिकटों की बुकिंग निलंबित रहेगी । इसमें काउंटर और आनलाइन दोनों माध्यमों से प्राप्त होनेवाले आरक्षित/अनारक्षित टिकट शामिल होंगे। क्रिस और आईआरसीटीसी द्वारा इस अवधि के लिए आरक्षित-अनारक्षित टिकट बुकिंग बंद कर दिया गया है।
2. आरक्षित-अनारक्षित टिकटों के लिए रेलवे स्टेशन परिसर अथवा इसके बाहर अवस्थित सभी बुकिंग काउंटर 14 अप्रैल, 2020 के रात्रि 12 बजे तक बंद रहेंगे।
3. 14 अप्रैल की रात्रि 12 बजे के बाद की यात्रा अवधि के लिए आरक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए आनलाइन ई-टिकटिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।

You may have missed