November 16, 2025

कोरोना का कहर : बिहार में मिले 12604 नए संक्रमित, पटना में 1837, 35 दिनों में 594 लोगों की मौत

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण का कहर ऊफान पर है। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामले और मौतों के आंकड़ों से हर कोई सहमा हुआ है। बीते 24 घंटे में सूबे में 12604 संक्रमितों की पहचान की गई है, जबकि बीते सोमवार को एक दिन में 11801 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी। कोरोना संक्रमण के फैलाव को लेकर शासन-प्रशासन के बीच हड़कंप मचा हुआ है। आज सीएम नीतीश ने लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक की और कई आवश्यक निर्देश दिए। लेकिन बिहार में हाहाकार की जो स्थिति है, उसे देखते हुए लॉकडाउन लगाने की जरूरत है। सबसे भयावह नजारा शादी व्याह में देखने को मिल रहा है। बारात में अधिकांश लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं, यहीं नहीं सड़कों पर भी लोग बिना मास्क के दिख जा रहे हैं। अगर प्रशासन सख्ती नहीं बरतती है तो स्थिति और भी ज्यादा विकराल हो सकती है।


बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के 12604 नए मामले सामने आए हैं। पटना के लिए आज थोड़ी राहत की बात है। यहां एक दिन कोरोना के 1837 नए मामले सामने आए हैं। जबकि बीते सोमवार को जिला में 2720 मामले सामने आए थे। वहीं पटना के अलावे बिहार के अन्य सर्वाधिक प्रभावित जिलों की बात करें तो भागलपुर में 654, बेगूसराय में 611, सारण में 543, सहरसा में 192, शेखपुरा 236, वैशाली 343, प. चंपारण में 639, पूर्वी चंपारण 222, जहानाबाद 234, लखीसराय 61, मुजफ्फरपुर 458, नालंदा 400, नवादा 313, मुंगेर 258, समस्तीपुर 319, भोजपुर 108, दरभंगा 177, औरंगाबाद 622, अरवल 145, गया में 769, सुपौल 363, सीवान 258, पूर्णिया 423, रोहतास में 187 और अन्य राज्यों से बिहार आए प्रवासियों के 43 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले बढ़कर 94275 हो गए हैं, जबकि बीते सोमवार को एक्टिव मामले 89660 थे। वहीं विगत 24 घंटे में कुल 100328 सैम्पल की जांच हुई है। जबकि बीते सोमवार को 80,461 सैम्पल की जांच हुई थी। अबतक कुल 3,31,418 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत घटकर 77.43 पर आ गया है। जो चिंता करने वाली बात है।
35 दिनों में 594 संक्रमितों की मौत
सूबे में इस वर्ष अब तक 35 दिनों में 594 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है जबकि पिछले वर्ष 146 दिनों में 537 संक्रमितों की मौत हुई थी। राज्य में इस वर्ष कोरोना संक्रमितों के दम फूलने और आॅक्सीजन की कमी के कारण मौत की संख्या बढ़ी है। जबकि पिछले वर्ष संक्रमितों की सर्दी, खांसी, बुखार, हृदय रोग, किडनी रोग और कैंसर जैसे रोगों से ग्रसित होने के कारण मौत हुई थी।

You may have missed