बैंक ऑफ़ इंडिया परिवार आज अपना 118 वाँ स्थापना दिवस मना रहा है

पटना। 117 वर्ष पूर्व 1906 में बम्बई में 50 लाख कि चुकता पूँजी व 50 कर्मियों से 7 सितम्बर को इस वट वृक्ष का पौधारोपण किया गया था। स्थानीय काँटा टोली शाखा में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में केक काटने कि उपरान्त अपने उदबोधन में बैंक के पूर्व उप महाप्रबंधक अमरेन्द्र कुमार ने ये बातें बतायीं। उन्होंने कहा कि आज बैंक 5100 से ज्यादा देशी एवं 24 विदेशी शाखाओं के माध्यम से बैंक का ग्लोबल व्यापार 12.15 लाख़ करोड़ हो गया है तथा दिन दुनी एवं चौगुनी तरक्की करते हुए भारत का मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड हो गया है। उन्होंने आगे बताया कि 15 अगस्त 2015 को लाल किले के प्राचीर से माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए वक्तव्यों के अलोक में बैंकों ने 23 से 29 अगस्त 2015 के बीच 1.81 करोड़ जन धन खाते खोले जो अब 50 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। जिसमें आमजनों के लगभग 2.03 लाख करोड़ रूपए जमा हैं। उन खातों के माध्यम से बिचौलियों को हराकर सभी सरकारी योजनाओं का लाभ डी. बी.टी. के माध्यम से 5 करोड़ से ज्यादा आमजनों कि सहायता की जा रही है। ग्राहकों को बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्रों द्वारा भी सभी प्रकार की बैंकिंग सुविधाएँ एवं साक्षरता प्रदान की जा रही है। मुख्य प्रबंधक रवि झा ने ग्राहकों का स्वागत करते हुए बताया कि हमारा बैंक झारखण्ड के सुदूर गाँव एवं शहरों में अपनी उपस्थिति बनाये हुए है एवं आमजनों के प्रति अपनी सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ग्राहकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना की लाभ से अवगत कराया एवं इन योजनाओं से जुड़ने को प्रोत्साहित किया एवं बैंक द्वारा किफायती दरों पर दिए जा रहे आवास ऋण योजना की पूरी जानकारी दी। उपस्थित ग्राहकों ने बैंक द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं कि भूरी-भूरी प्रशंसा की। समारोह के अंत में सुनील कुमार पासवान ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

About Post Author

You may have missed