November 16, 2025

पटना एम्स में कोरोना से 11 मरीजों की मौत, 25 लोगों ने हराया

file photo

फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में रविवार को पटना, समस्तीपुर, मधुबनी, सारण निवासी समेत 11 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गयी जबकि 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है। इनमें सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं।
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक बोरिंग रोड की 58 वर्षीय चांदनी कुमारी, समस्तीपुर के 55 वर्षीय कैलाश प्रसाद कुंवर, रूकनपुरा के 87 वर्षीय कामेश चंद्रा, संपतचक के 56 वर्षीय शिवराज सिन्हा, कंकड़बाग की 26 वर्षीय रजनी कुमारी, मधुबनी की 62 वर्षीय कला देवी, पत्रकारनगर के 80 वर्षीय महेन्द्र नारायण लव, दानापुर के 68 वर्षीय गोविंद भीमशरिया, लोहिया नगर के 44 वर्षीय परितोश कुमार, फुलवारी शरीफ के 82 वर्षीय एमएस आलम जबकि सारण के 62 वर्षीय बलराम सिंह की मौत कोरोना से हो गयी है। वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 11 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है, जिसमें पटना के सबसे ज्यादा 8 लोग समेत सिवान, नवादा समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं।
इसके अलावा एम्स में 25 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं रविवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 248 मरीजों का इलाज चल रहा था।

You may have missed