November 16, 2025

बांका के शंकरपुर धर्मकांटा में 11 लाख की डकैती, हथियारों से लैस 10 अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग व बमबाजी

बांका। शंकरपुर के धर्मकांटा में सोमवार की देर रात 11 लाख की डकैती की गई। 10 डकैतों ने ताबड़तोड़ फायरिंग व बमबाजी की। विरोध करने पर तीन कर्मचारियों को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद टाउन थाना को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। घायलों का इलाज भागलपुर में चल रहा है।

धर्मकांटा कर्मी राजन कुमार ने बताया कि मंगलवार देर रात दो बजे करीब 10 की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने लगभग एक दर्जन राउंड फायरिंग की। कर्मचारियों ने गेट नहीं खोला तो अपराधियों ने बमबाजी शुरू कर दी। एक अपराधी ने ऑफिस के गेट पर बम पटक दिया, जिससे ऑफिस का दरवाजा खुल गया और अपराधी अंदर घुस गए। अपराधियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की व दो बक्से में रखे 11 लाख कैश लूट लिए। भागते समय अपराधियों ने धर्मकांटा में रखे सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया।

शंकरपुर के धर्मकांटा के इंचार्ज पवन शर्मा ने बताया कि पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है। बांका टाउन थानाध्यक्ष शंभू नाथ यादव ने बताया कि देर रात लूट की घटना हुई है। अपराधियों ने गोलीबारी के साथ-साथ बमबाजी भी की है और 11 लाख से अधिक की लूटपाट की बात सामने आ रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

 

You may have missed