पटना एम्स में 11 डॉक्टर निकले कोरोना संक्रमित, 6 नए मरीज भी हुए भर्ती
- आइसोलेशन वार्ड में कुल 18 मरीजों का चल रहा इलाज
फुलवारी शरीफ, (अजीत)। राजधानी पटना और बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बुधवार को भी पटना एम्स के एक फैकल्टी एवं 10 रेजिडेंट डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। गौरतलब हो कि एम्स में मंगलवार को भी 11 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इस तरह पटना में एम्स के डॉक्टरों का इतनी बड़ी तादाद में कोरोना पॉजिटिव होना चिंता का विषय हो गया है। इसकी पुष्टि एम्स नोडल कोरोना आॅफिसर डॉक्टर संजीव कुमार ने किया है। इसके अलावा एम्स पटना में 6 नए मरीज भी जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एम्स के आइसोलेशन वार्ड में बुधवार की देर शाम तक कुल 18 मरीजों का कोरोना इलाज चल रहा था।


